क्या होने जा रही है तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो में दयाबेन की वापसी ?

जी हां दोस्तों ऐसा माना जा रहा है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में फिर से एक बार हम दया बहन को देख सकेंगे

हाल ही के एपिसोड में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने यह हिंट दिया था

की शो में  जल्द ही  दयाबेन अहमदाबाद से मुंबई आने वाली है

उसके बाद यह खबर वायरल हो गई  किराया अहमदाबाद से गोकुलधाम वापस आने वाली है

देखा जाए तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो बहुत लंबे समय से विवादों में फंसा हुआ हुआ है

इस शो में काम करने वाले कई स्टार्स ने इस शो को छोड़कर   शो के सेट पर काम करने वाले  मेकर्स के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं

जिसके कारण शो की टीआरपी बहुत नीचे गिर चुकी है

हमारे सोर्सेस का मानना है  कि शो के प्रोड्यूसर और मेकर्स  दयाबेन की वापसी को लेकर सोच रहे हैं और माना जा रहा है कि नवरात्रि या दिवाली के समय तक दयाबेन की वापसी हो सकती है

और उनकी एंट्री बहुत धूमधाम से कराई जाएगी अब यह सोचने वाली बात है कि  दयाबेन दिशा वकानी बनकर आएंगी या फिर कोई नई एक्टर होगी