Sunny Deol Gaddar: आज से 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है | शनिवार को इस फिल्म का प्रीमियर किया गया मुंबई के सिनेमाघरों में इसी दौरान सनी देओल ने कुछ पुरानी यादें अमीषा पटेल की ताजा की | सनी देओल ने यह भी बताया कि 22 साल पहले जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब इसे कोई नहीं खरीदना चाहता था
सनी देओल और अमीषा पटेल की 2001 में रिलीज हुई मूवी गदर एक प्रेम कथा : यह फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की गई है | यह फिल्म 2001 में रिलीज की गई थी जिसने बॉक्स ऑफिस में पूरा धमाल मचा कर रख दिया था | इस फिल्म का पार्ट 2 जाने की गदर 2 11 अगस्त को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी लेकिन उससे पहले ग़दर एक प्रेम कथा के पहले पार्ट को भारतीय सिनेमाघरों में एक बार दोबारा से 4k प्रिंट में रिलीज किया गया है
Sunny Deol Gaddar : सनी देओल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा का 4k मैं प्रीमियर
Sunny Deol Gaddar: शनिवार को जब इस फिल्म का प्रीमियर मुंबई के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया तो वहां पर सनी देओल भी पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह फिल्म जब बनाकर तैयार हो गई थी तो इस फिल्म को कोई देखना नहीं चाहता कोई इसकी टिकते नहीं खरीदना चाह रहा था इसके कारण उन लोगों को इस फिल्म को रिलीज करने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा था
Gaddar ek prem katha : मुंबई के इस फिल्म के प्रीमियर के दौरान सनी देओल ने यह भी खुलासा किया कि इस फिल्म को लोग पंजाबी फिल्म समझ रहे थे इस फिल्म की टिकट कोई नहीं खरीदना चाह रहा था यहां तक कि कुछ लोगों ने इस फिल्म को हिंदी में डब करने का भी राय दिया था
Gaddar ek prem katha : यह फिल्म अनिल शर्मा के Direction में बनी फिल्म थी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था इस फिल्म का पूरा कलेक्शन ₹760000000 नोट कलेक्शन था जबकि इस फिल्म ने 132 करोड पूरे वर्ल्ड वाइड कमाए थे

Sunny deol बोले यह तो मुझे भी नहीं पता था कि यह फिल्म इतना ग़दर मचाएगी
सनी देओल ने शनिवार को इस फिल्म के प्रीमियर के दौरान या कहा यह तो मुझे भी नहीं पता था कि यह फिल्म इतना ग़दर मचाएगी इस फिल्म को रिलीज करने में हमें बहुत मशक्कत का सामना पढ़ करना पड़ा था उन्होंने कहा या तो हमें भी नहीं पता था कि यह फिल्म थिएटर में इतना धमाल मचाएगी लोग समझते थे कि आपके एक पंजाबी फिल्म है
Sunny Deol Gaddar : डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म दिखाने के लिए मना कर दिया
डिसटीब्यूटर्स ने कहा हम नहीं दिखाएंगे यह फिल्म |Sunny deol ने कहा हम बड़े परेशान थे उस वक्त लेकिन जनता ने सबका मुंह बंद करा दिया
”गदर 2” में बेटे जीते को लेने जाएगा पाकिस्तान तारा
गदर2 में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा को भी लीड रोल में दिखाया गया है | ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में उत्कर्ष ने तारा और सकीना के बेटे चरणजीत का किरदार निभाया था।
‘गदर 2’ की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी है। इसमें तारा एक बार फिर पाकिस्तान जाएगा और अपने बेटे चरणजीत को वापस भारत लेकर आएगा। फिल्म में गौरव चोपड़ा, अनलि जॉर्ज, सिमरत कौर और मीर सरवर भी होंगे।
अमीषा बोलीं- मेरा बर्थडे है और मुझे ‘हिट फिल्म’ का चाहिए गिफ्ट
फिल्म के प्रीमियर के दौरान शनिवार को अमीषा पटेल ने अपना जन्मदिन भी मनाया तब मेरा जन्मदिन था। लोग पूछ रहे थे क्या गिफ्ट चाहिए। मैंने कहा कि बस फिल्म सुपर डुपर हिट हो जाए, ऐसा ही हुआ। फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गई। आज भी मेरा जन्मदिन है और आज भी मेरी इच्छा है कि गदर 2 हिट हो जाए।’
[…] READ MORE ARTICLE […]
[…] READ MORE ARTICLE […]