• Wed. Nov 29th, 2023

Biparjoy cyclone : केरल से लेकर मुंबई तक उठी तूफानी लहरें, Biparjoy cyclone का आतंक प्रधानमंत्री ने बुलाई बैठक

Byhappysrivastav99

Jun 12, 2023
Biparjoy cyclone

Biparjoy cyclone : Biparjoy जो कि एक साइक्लोन है यह तूफान गंभीर चक्रवर्ती तूफान में बदलकर तेजी से भारत की ओर बढ़ रहा है | गुजरात में Yellow zone को बदलकर orange zone कर दिया गया है

Biparjoy cyclone : चक्रवर्ती तूफान जिसका नाम Biparjoy है वह भारत के पश्चिम तट पर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है केरल से लेकर मुंबई तक तेज हवा चल रही है लहरें किनारे से टकराकर अंदर आ रही है |

Biparjoy cyclone : “प्रधानमंत्री की बैठक”

तूफान की स्थिति को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक बुलाई है जो कि आज 12 जुलाई 2023 को 1:00 बजे से शुरू होगी | इस बैठक में तूफान को लेकर तैयारी के ऊपर चर्चा होगी | समाचार एजेंसी ANI के सूत्रों के हवाले जानकारी दी गई है

यह तूफान रविवार को चक्रवर्ती तूफान में बदल गया था | और यह तेजी से भारत की ओर बढ़ रहा है इस तूफान के भारत पहुंचने का अनुमान 15 तारीख तक लगाया गया था लेकिन इसका असर अभी से ही दिखना शुरू हो गया है | मुंबई में तेज तूफान की वजह से फ्लाइट संचालित करने में समस्या आ रही है

Biparjoy cyclone : गुजरात ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात के कच्छ और आसपास के इलाकों में चेतावनी के सिटी बदलते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है | इससे पहले यहां ऑरेंज अलर्ट नहीं था इससे पहले यहां YELLOW अलर्ट था |

Biparjoy cyclone : तूफान की स्थिति 15 तारीख तक

15 तारीख तक तूफान को पाकिस्तान के कराची से गुजरने की संभावना है | चक्रवर्ती तूफान की अलर्ट के बीच गुजरात के कच्छ के लोगों को वहां से हटाकर अस्थाई सेंटर में भेजा जा रहा है समाचार एजेंसी एएनआई ने दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी के हवाले से बताया कि रविवार (11 जून) को छह जहाजों ने बंदरगाह छोड़ दिया है और सोमवार को 11 और प्रस्थान करेंगे. बंदरगाह के अधिकारियों और जहाज मालिकों को भी सतर्क रहने को कहा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *